Home Headlines न्यूजीलैंड की नई प्रधानमंत्री बनीं जैसिंडा अर्डर्न

न्यूजीलैंड की नई प्रधानमंत्री बनीं जैसिंडा अर्डर्न

0
न्यूजीलैंड की नई प्रधानमंत्री बनीं जैसिंडा अर्डर्न
jacinda ardern officially sworn in as new zealand prime minister
jacinda ardern officially sworn in as new zealand prime minister
jacinda ardern officially sworn in as new zealand prime minister

वेलिंगटन। जैसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली। जैसिंडा ने जलवायु परिवर्तन से निपटने, बाल गरीबी के उन्मूलन और देश के सर्वाधिक कमजोर लोगों के जीवन में सुधार का वादा किया। गवर्मेट हाउस में मौजूद मंत्रिमंडल, दोस्तों और परिजनों ने अर्डर्न (37) का जोरदार अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री के रूप में अर्डर्न ने अपने पहले संबोधन में एक सक्रिय सरकार के गठन का वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मजबूत होगी।

अर्डर्न के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने टे रियो (माओरी भाषा) में शपथ ली। इनमें उपश्रम मंत्री केल्विन डेविस, माओरी विकास की मंत्री नानिया माहुता और महिला मंत्री एवं ग्रीन्स सांसद जूली एन गेंटर शामिल रहे। अर्डर्न देश का नेतृत्व करने वाली पहली तीसरी महिला और सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।