Home Breaking Good News : जयपुर से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा

Good News : जयपुर से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा

0
Good News : जयपुर से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा
Jaipur to Delhi in 2 hours with new highway, says nitin gadkari
Jaipur to Delhi in 2 hours with new highway, says nitin gadkari
Jaipur to Delhi in 2 hours with new highway, says nitin gadkari

जयपुर। जयपुर और दिल्ली के बीच नया हाईवे बनेगा। हाईवे के बन जाने के बाद जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर दो घंटे में पूरा हो सकेगा।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 16 हजार करोड़ रूपए की लागत से जयपुर- दिल्ली के बीच नया हाईवे बनाने की घोषणा करने पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोन कर आभार व्यक्त किया है। नितिन गडकरी ने हाईवे के सम्बन्ध में सुझाव देने के लिए कर्नल राठौड़ को मिलने के लिए बुलाया है।

राठौड़ ने कहा कि जयपुर से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा करने की योजना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस हाईवे का निर्माण जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और जयपुर ग्रामीण विकास की नई उंचाईयों को छूऐगा।

सड़क परिवहन को सुगम बनाने के लिए नितिन गडकरी जी के सहायोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गडकरी ने जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए सदैव सहयोग करते हुए त्वरित कार्यवाही की है।

इसी का परिणाम है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए हाल ही में 350 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। अब जयपुर से दिल्ली के सफर को तेज और सुगम बनाने के लिए 16 हजार करोड़ रूपए की लागत से नया हाईवे बनाया जाएगा।