Home World Asia News अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका

अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका

0
अफगानिस्तान में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका
James Mattis says 3000 additional US troops on their way to Afghanistan
James Mattis says 3000 additional US troops on their way to Afghanistan
James Mattis says 3000 additional US troops on their way to Afghanistan

वॉशिंगटन। अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि पेंटागन ने अफगानिस्तान में अपने देश की सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को भेजने की योजना बनाई है।

मैटिस ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया कि करीब 3,000 सैनिकों की तैनाती की योजना है और वास्तव में मैंने अभी तक अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, क्यूंकि हम बहुत छोटी-छोटी और खास चीजों पर ध्यान रख रहे हैं।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के आखिर में अमरीका ने पुष्टि कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई देश के लिए नई रणनीति के हिस्से के तहत अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की योजना है, हालांकि उस समय सटीक संख्या नहीं बताई गई थी।

मैटिस ने यह घोषणा ट्रंप द्वारा 21 अगस्त को दिए उस बयान के बाद की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरीका अपने इतिहास का सबसे लंबा युद्ध जारी रखेगा, जो लगभग 16 सालों से जारी है।