Home Headlines जापानी सेना का एलआर-2 टोही विमान रडार से गायब

जापानी सेना का एलआर-2 टोही विमान रडार से गायब

0
जापानी सेना का एलआर-2 टोही विमान रडार से गायब
Japanese Army aircraft disappears from radar
Japanese Army aircraft disappears from radar
Japanese Army aircraft disappears from radar

टोक्यो। जापान की सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) का एक विमान सोमवार को होक्काइडो द्वीप के ऊपर उड़ान भरने के दौरान रडार से गायब हो गया।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एलआर-2 टोही और संचार विमान ने सापरो शहर के ओकादामा हवाईअड्डे से सुबह 11.23 बजे उड़ान भरी। यह हाकोदेते हवाईअड्डे जा रहा था।

इस विमान में दो पायलट और दो मरम्मत कर्मी सवार थे। इसका सुबह 11.47 बजे वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) से संपर्क टूट गया। इस समय यह हाकोदाते हवाईअड्डे से 30 किमी पश्चिम में था।

विमान मेडिकल आपातकाल के लिए स्ट्रेचर ले जा रहा था। यह होक्काइदो के गवर्नर के आग्रह पर एक मरीज को लेने जा रहा था।