Home India जसवंत सिंह अब भी कोमा में, हालत में कोई सुधार नहीं

जसवंत सिंह अब भी कोमा में, हालत में कोई सुधार नहीं

0

jaswant

नई दिल्ली । सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चार महीने से अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जसवंत सिंह अब भी कोमा में हैं, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में कोई सकरात्मक सुधार नहीं दिख रहा है ।
आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एवं रेफरल) के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत अब भी पहले जैसी ही है । डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर हर रोज करीब से नजर रखे हुए है और इलाज की प्रक्रिया भी नियमित रूप से चल रही है । डॉक्टरों ने बताया कि सिंह की निगरानी कर रहे दल में न्यूरोसर्जन और गहन चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं । उनकी हालत में सुधार लाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं ।
डॉक्टरों का कहना है कि जसवंत सिंह को टोटल पेरेंटेरल न्यूट्रीशन (टीपीएन) दिया जा रहा है, जो मरीज के शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए तब दिया जाता है, जब मरीज कुछ भी खाने-पीने में सक्षम नहीं होता है। जसवंत सिंह चार महीने पहले अपने घर पर अचेत अवस्था में जमीन पर गिरे मिले थे, जिसके बाद आठ अगस्त को उनके परिवार ने गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल में भर्ती कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here