Home Breaking जालोर : कोडी नदी में बही जीप, तीन सवारों को बचाया

जालोर : कोडी नदी में बही जीप, तीन सवारों को बचाया

0
जालोर : कोडी नदी में बही जीप, तीन सवारों को बचाया
rescue operation after jeep drawned in water current in jalore district
rescue operation after jeep drawned in water current in jalore district

जालोर। जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में सुंधामाता रोड के पास गुजरने वाली कोडी नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव में एक जीप बह गई। जीप में तीन जने सवार थे, जिन्हें रपट के दोनों ओर खड़े लोगों की तत्परता से बचा लिया गया।

जालोर सिरोही सीमा पर बरसात में बहने वाली कोडी नदी स्थित है। सुंधा पर्वत से उतरने वाला बरसात का पानी इसी नदी से बहता हुआ गुजरात की ओर जाता है।

रविवार दोपहर में वहां से गुजर रही एक जीप तेज बहाव में फंस गई और बंद हो गई। जीप में चालक समेत तीन जने थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

सूचना मिलते ही भीनमाल कस्बा चौकी प्रभारी डूंगराराम मय जाब्ता पहुंच गए। इधर थानाधिकारी भीनमाल कैलाश मीणा, एसडीएम दौलतराम चौधरी, डिप्टी भीमाराम विश्नोई भी पहुंचे। बाद में क्रेन की सहायता से जीप को बहते पानी से बाहर निकाला गया।