Home Breaking सर्राफा व्यवसायियों की महारैली आज, ज्ञापन सौंपेंगे

सर्राफा व्यवसायियों की महारैली आज, ज्ञापन सौंपेंगे

0
सर्राफा व्यवसायियों की महारैली आज, ज्ञापन सौंपेंगे

jewellers copy
सिरोही। ज्वैलरी पर 1 प्रतिशत की एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रुपए की खरीद पर पैनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को महारैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में जालोर, सिरोही, पाली के सर्राफा व्यवसायी हिस्सा लेंगे। इसके लिए एक खास बैठक भी आहूत की गई है।
सिरोही सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यह रैली खंडेलवाल छात्रावास से रवाना होगी और अहिंसा सर्किल, पैलेस रोड, निलवणी चौक, सदर बाजार, सरजावाव दरवाजा, न्यू बस स्टैंड, राजमाता धर्मशाला होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहां से यह रैली पुन: बाजार के प्रमुख मार्गों से होती हुई खंडेलवाल छात्रावास पहुंच विसर्जित होगी।