Home Breaking झारखंड के आयकर आयुक्त भ्रष्टाचार मामले में अरेस्ट

झारखंड के आयकर आयुक्त भ्रष्टाचार मामले में अरेस्ट

0
झारखंड के आयकर आयुक्त भ्रष्टाचार मामले में अरेस्ट
Jharkhand income tax commissioner arrested in corruption case
Jharkhand income tax commissioner arrested in corruption case
Jharkhand income tax commissioner arrested in corruption case

रांची/नई दिल्ली। झारखंड के आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त तापस कुमार दत्ता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया कि हमने दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को दत्ता को रांची से गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बुधवार को रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी।

सीबीआई ने बुधवार सुबह कोलकाता में दत्ता और अन्य आरोपियों के 19 आवासों और कार्यालयों में और रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में दत्ता के ठिकानों से 3.5 करोड़ रुपए नकद और पांच किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

सीबीआई ने आपराधिक षडयंत्र के आरोपों के बाद दत्ता, आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, आयकर अधिकारी रंजीत कुमार लाल और आयकर अधिकारी (टेक) गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की।

आयकर विभाग के चार अधिकारियों, पांच कारोबारियों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट पर आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक आचरण के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दत्ता और उसके सहयोगियों पर कोलकाता के पांच कारोबारियों बिश्वनाथ अग्रवाल, संतोष चौधरी, आकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल और अरविंद अग्रवाल तथा उनकी कंपनियों को गैरकानूनी रूप से लाभ पहुंचाने का आरोप है।