Home India City News जोधपुर : दो साल से नाबालिग का यौन शोषण

जोधपुर : दो साल से नाबालिग का यौन शोषण

0
जोधपुर : दो साल से नाबालिग का यौन शोषण
jodhpur : minor raped, blackmailed for over two years by two including Army truck driver
 jodhpur : minor raped, blackmailed for over two years by two including Army truck driver
jodhpur : minor raped, blackmailed for over two years by two including Army truck driver

जोधपुर। शेरगढ़ तहसील के सोलंकिया तला गांव में नाबालिग का यौन शोषण किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। इसमें किसी आर्मी के ट्रक चालक को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने प्रकरण में जांच आरंभ की है।

सोलंकियां तला शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री का विशाल सिंह पुत्र राणीदान सिंह राजपूत निवासी खुडियाला बालेसर हाल 102 फिल्ड ट्रेड ड्राईवर आर्मी और उसके साथी महेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह राजपूत निवासी सोलंकिया तला शेरगढ पिछले दो वर्षो से यौन शोषण कर रहे है।

पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता के पिता ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के दौरान 14 जनवरी से 6 सितम्बर के बीच में उसकी नाबालिग पुत्री के साथ विशाल सिंह की ओर से किये गये कुकृत्य की अश्लील क्लिपिंग बनाकर आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह उसकी पुत्री का देहशोषण और ब्लैकमेलिंग करते रहे। शेरगढ़ पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है।