Home Business जोधपुर रेल मंडल की रिकार्ड कमाई, कीर्तिमान स्थापित

जोधपुर रेल मंडल की रिकार्ड कमाई, कीर्तिमान स्थापित

0

railway

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल ने नवम्बर माह तक 907.86 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड आय अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। जोधपुर रेल मंडल ने इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर तक कुल 907.86 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.96 प्रतिशत अधिक आय है।
मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा ने इस विशेष उपलब्धि के लिये सभी रेलकर्मियों को बधाई देते हुए उनके मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रशंसा करते हुए रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को इस उत्साह को बनाये रखने तथा दिसम्बर तक 1000 करोड़ रुपए की आय प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल को वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 1270 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य दिया है, लेकिन सभी को मिलकर इस वर्ष 1500 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य हासिल करना है।

रेलवे के प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल को माह अप्रैल से नवम्बर तक मालभाड़ा से 602.51 करोड़ रुपए की आय अर्जित हुई है, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 16.50 फीसदी तथा निर्धारित लक्ष्य से 8.53 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह यात्री आय मद में 240.40 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं, जो बीते साल के मुकाबले 23.54 तथा निर्धारित लक्ष्य से 2.59 प्रतिशत अधिक है।

जोधपुर मंडल को अन्य कोचिंग से 45.40 करोड़ तथा विविध आय में 13.55 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ। यह आय बीते साल के मुकाबले क्रमशरू 30.14 तथा 54.50 प्रतिशत ज्यादा है। यह उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इन आठ महिनों में से 6 महिनों में मंडल ने प्रतिमाह 100 करोड़ रुपए की कमाई की है, इसमें अकेले नवम्बर में 139 करोड़ का राजस्व हासिल हुआ।
शर्मा ने कहा कि भगत की कोठी-लूनी रेलखण्ड का दोहरीकरण सितम्बर में पूर्ण हो जाने से गुजरात के बन्दरगाहों की तरफ मालगाड़ियों का यातायात सुगम हो जाने के कारण लाईम स्टोन, जिप्सम, नमक तथा भगत की कोठी से कंटेनर लदान तेजी से हो रहा है तथा लॉग हॉल माल गाड़ियों के संचालन को गति मिल गई है।