Home Azab Gazab छोटे मानव के मिलने की खबर से अधिकारी परेशान, बताया फर्जी

छोटे मानव के मिलने की खबर से अधिकारी परेशान, बताया फर्जी

0
छोटे मानव के मिलने की खबर से अधिकारी परेशान, बताया फर्जी
jodhpur : rumors on social media about little man found, officials told the bogus
jodhpur : rumors on social media about little man found, officials told the bogus
jodhpur : rumors on social media about little man found, officials told the bogus

जोधपुर। सोशल साइट्स पर इन दिनों छोटे मानव के मिलने की एक खबर तेजी से फैल रही है। इसमें जोधपुर के बावड़ी गांव में ट्यूबवैल की खुदाई के दौरान एक छोटा मानव मिलने की बात कही गई है। इसके साथ एक फोटो भी शेयर की गई है।

हालांकि यह खबर पूरी तरह से फर्जी पाई गई है। लेकिन इस खबर के कारण स्थानीय अधिकारी परेशान नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ऐसी कोई भी घटना बावड़ी गांव तो क्या पूरे इलाके में नहीं हुई।


पिछले कुछ दिनों से फेसबुक, व्हॉटसअप और अन्य सोशल साइट्स पर बावड़ी गांव में ट्यूबवैल की खुदाई के दौरान एक छोटे मानव के मिलने की खबर शेयर हो रही है। इसके साथ ही एक फोटो में एक व्यक्ति अपने हाथों में छोटे मानव को पकड़े हुए भी दिखाया गया है। यह फोटो खबर तेजी से फैल रही है।

jodhpur : rumors on social media about little man found, officials told the bogus
jodhpur : rumors on social media about little man found, officials told the bogus


खबर फैलने से स्थानीय अधिकारियों के पास इस संबंध में फोन आने लगे। अधिकारियों ने इस तरह की घटना से इनकार किया। उन्होंने बताया कि ये कोरी अफवाह है और इससे ग्रामीण भी काफी परेशान हो गए हैं।

खेड़पा एसएचओ भी इसे अफवाह बता रहे है। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला बावड़ी गांव या आसपास के इलाके में सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने इस तरह की अफवाहों से बचने की सलाह दी है।