Home India City News किशोरी, मंगेतर के बीच अश्लील हरकतें करवाकर वीडियो क्लिप बनाई

किशोरी, मंगेतर के बीच अश्लील हरकतें करवाकर वीडियो क्लिप बनाई

0
किशोरी, मंगेतर के बीच अश्लील हरकतें करवाकर वीडियो क्लिप बनाई
jodhpur : two arrested for creating dirty video cliping ofTeenager and her fiancee, clip viral on whatsapp
jodhpur : two arrested for creating dirty video cliping ofTeenager and her fiancee, clip viral on whatsapp
jodhpur : two arrested for creating dirty video cliping ofTeenager and her fiancee, clip viral on whatsapp

जोधपुर। एक किशोरी और उसके मंगेतर की कुछ लोगों ने जबरदस्ती अश्लील क्लिप बना कर वाट्सअप पर डालने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 26 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में देवातू निवासी हिम्मत सिंह पुत्र चैन सिंह और कंवराज सिंह पुत्र सगतसिंह राजपूत से पूछताछ कर रही है।


उल्लेखनीय है कि बालेसर तहसील में भालू कुंबाणिया निवासी सत्रह वर्षीय एक लडक़ी ने देचू पुलिस को बताया कि उसकी सगाई प्रहलादपुरा चामू निवासी एक युवक से हो रखी है।

गत 19 जुलाई को सुबह करीब ग्यारह बजे वह अपनी माता के साथ घरेलू सामान लेने के लिए देवातु गांव के बाजार में गई थी। वहां उसकी माता सामान लेने लगी तब वह अपना कुछ सामान लेने के लिए एक अन्य दुकान की आेर जा रही थी।

उसी दौरान सफेद रंग की एक गाड़ी उसके पास आकर रूकी और उसमें सवार कुछ लोग उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए। उसे अगवा कर ले जाते उसके मंगेतर ने देख लिया और वह उनके पीछे आया।


उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी में देवातु निवासी हिम्मतसिंह पुत्र चैनसिंह, उत्तमसिंह पुत्र किशनसिंह, चुतरसिंह पुत्र गुमानसिंह, कवंराजसिंह पुत्र संगतसिंह, भवानीसिंह पुत्र दलपतसिंह, तगतसिंह पुत्र मोतीसिंह, उम्मेदसिंह महेचा, नरपतसिंह, गोपालसर निवासी मूलसिंह, डेडा निवासी सुमेरसिंह पुत्र कल्याणसिंह आदि थे।

आरोपी उसे गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर ले गए और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें की। उसको छुड़वाने के लिए उसका मंगेतर आया तो उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसके और मंगेतर के बीच अश्लील हरकतें करवाकर उसकी मोबाइल से वीडियो क्लिप बना लिए। प्रकरण की तफ्तीश बालेसर वृत्ताधिकारी कमल सिंह तंवर की ओर से जारी है।