Home Business चंदेरी के लिए फैशन वीक में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

चंदेरी के लिए फैशन वीक में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

0
चंदेरी के लिए फैशन वीक में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया
Jyotiraditya scindia walks the ramp to promote Chanderi sarees in bhopal
Jyotiraditya scindia walks the ramp to promote Chanderi sarees in bhopal
Jyotiraditya scindia walks the ramp to promote Chanderi sarees in bhopal

नई दिल्ली। अमेजॉन इंडियन फैशन वीक की शुरूआत बुधवार को अलग तरह से चंदेरी कपड़े और इसके बुनकरों पर आधारित एक वृत्तचित्र के साथ हुई और समारोह में कांगे्रस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी खास रही जिन्होंने फिल्म में अपनी आवाज दी है। डिजाइनर सामंत चौहान ने वृत्तचित्र बनाया है।

फैशन वीक के शुरूआती शो ‘रोड टू चंदेरी’ में भारत के 16 जानेमाने डिजाइनर परंपरागत कपड़े पर अपनी अपनी सोच को प्रदर्शित कर रहे हैं।

सिंधिया मध्य प्रदेश के एक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जिस प्रदेश को चंदेरी का जन्मस्थान माना जाता है। सिंधिया शो के अंत में रैंप पर भी चले।

45 वर्षीय नेता ने कहा कि मेरे दिल के बहुत करीब रहे एक कस्बे की ओर और बुनकरों के जादू का दीदार करने की इस शानदार यात्रा के लिए आप सभी का शुक्रिया।

उन्होंने कहा कि यह केवल शुरूआत है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में चंदेरी कपड़ा और चंदेरी क्षेत्र दुनिया के धरोहर स्थलों में जगह बनाएगा।

इस मौके पर अनीता डोगरा, रागिनी आहूजा, अनीता अरोड़ा, गौरव जय गुप्ता, पायल प्रताप, रीना ढाका, श्रुति संचेती और योगेश चौधरी आदि डिजाइनरों ने अपने डिजाइन किए हुए परिधानों की प्रस्तुति दी। एआईएफडब्ल्यू का आयोजन यहां एनएसआईसी मैदान, ओखला में किया गया है।