Home World Asia News अफगानिस्तान ने शरबत की रिहाई के लिए शरीफ से अपील की

अफगानिस्तान ने शरबत की रिहाई के लिए शरीफ से अपील की

0
अफगानिस्तान ने शरबत की रिहाई के लिए शरीफ से अपील की
kabul envoy calls on sharif to free afghan girl sharbat gula

kabul envoy calls on sharif to free afghan girl sharbat gula

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत ने शरबत गुला की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हस्तक्षेप की अपील की है।

समाचारपत्र डॉन के मुताबिक पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत डॉ. उमर जखीलवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के आश्वासनों के बाद भी शरबत गुला की जमानत से बुधवार को इनकार कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि शरबत गुला की गिरफ्तारी से अफगानिस्तान के लोग पहले से ही दुखी हैं। उसे जमानत न देने के आज के फैसले से दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्ते मजबूत करने के प्रयासों को धक्का पहुंचा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मामले में हस्तक्षेप कर शरबत की रिहाई की अपील की।