Home Tamilnadu Chennai तमिलनाडु में सिनेमाघरों की हड़ताल को कमल हासन का समर्थन

तमिलनाडु में सिनेमाघरों की हड़ताल को कमल हासन का समर्थन

0
तमिलनाडु में सिनेमाघरों की हड़ताल को कमल हासन का समर्थन
Kamal Haasan on GST strike by Tamil Nadu theatres
Kamal Haasan on GST strike by Tamil Nadu theatres
Kamal Haasan on GST strike by Tamil Nadu theatres

चेन्नई। देश में हाल ही में लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के साथ 30 फीसदी मनोरंजन कर लगाने के निर्णय के विरोध में तमिलनाडु भर के सिनेमाघरों को बंद किए जाने पर, अभिनेता-फिल्म निर्देशक कमल हासन ने सोमवार को कहा कि तमिल फिल्म जगत एक आवाज में इस पर अपनी बात रखेगा। वस्तु एवं सेवा कर देशभर में एक जुलाई से लागू हुआ है।

सोमवार को यहां एक डबिंग स्टूडियो की शुरुआत के दौरान कमल हासन ने मीडिया से कहा कि पूरा फिल्म जगत एक साथ आ रहा है और जल्द ही एक आवाज में बोलेगा। सिनेमा पर दोतरफा कर लगाने के विरोध में पूरे तमिलनाडु में सिनेमाघर सोमवार से बंद किए गए हैं।

30 जून को तमिलनाडु फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अबीरामी रामनाथन ने कहा था कि सरकार को दक्षिण के अन्य राज्यों के टैक्स स्लैब की तरह इसे करना चाहिए।

तमिलनाडु के पड़ोसी राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में 100 रुपए की कीमत वाले एक टिकट की कीमत जीएसटी के बाद 118 रुपए हो गई है लेकिन तमिलनाडु में सरकार द्वारा 30 फीसदी अतिरिक्त कर लगाने से यह कीमत 148 रुपए होगी।