Home Latest news CPS UDAPUR : नन्हें-मुन्ने तो होते ही कान्हा हैं…

CPS UDAPUR : नन्हें-मुन्ने तो होते ही कान्हा हैं…

0
CPS UDAPUR : नन्हें-मुन्ने तो होते ही कान्हा हैं…

सबगुरु न्यूज उदयपुर। नन्हें-मुन्नों को वैसे भी कान्हा कहकर ही पुकारा जाता है और जब नन्हें-मुन्ने कान्हा का रूप धर लें, तो लगता है साक्षात् नंदलाल पुनः आ गए हों। ऐसा ही नजारा इन दिनों स्कूलों में है जहां जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छोटी कक्षाओं के बच्चों की कृष्ण के रूप में तैयार होने की प्रतियोगिताएं हो रही हैं।

उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी इस आयोजन से ऐसा ही नजारा बन गया। न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के सीपीएस जूनियर्स प्रभाग में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। बेस्ट राधा, नटखट कृष्ण, सुसज्जित मटकी व सुसज्जित बांसुरी की प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यालय ब्रज क्षेत्रा जैसा बन गया।

बच्चों के साथ अभिभावक भी उत्साहित नजर आए। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा के अनुसार नई पीढ़ी के बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का यह एक श्रेष्ठ माध्यम है।