Home Breaking कानपुर में सशस्त्र लुटेरों ने की तीन ट्रेनों में लूटपाट

कानपुर में सशस्त्र लुटेरों ने की तीन ट्रेनों में लूटपाट

0
कानपुर में सशस्त्र लुटेरों ने की तीन ट्रेनों में लूटपाट
Kanpur : Armed robbers loot passengers in three trains
Kanpur : Armed robbers loot passengers in three trains
Kanpur : Armed robbers loot passengers in three trains

कानपुर। कानपुर के आउटर पर मंगलवार देर रात महज आधे से एक घंटे के अंतराल में हथियारबंद बदमाशों ने दो सुपरफास्ट ट्रेनों समेत तीन ट्रेनों को अपना निशाना बना कर उनमें लूटपाट की।

विरोध करने पर कई को जमकर मारा-पीटा और यात्रियों को लहूलुहान कर दिया। बाद में घायलों को जीआरपी कानपुर ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के आउटर पर बीती आधी रात दो सुपरफास्ट व एक लोकल ट्रेन में यात्रियों के साथ हथियारों से लैस बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।

ट्रेन जब कानपुर सेन्ट्रल पहुंची तो यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। जिसके बाद तीन घायलों को जीआरपी ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सबसे पहले बदमाशों ने लखनऊ से मुम्बई जाने वाली लोकमान्य तिलक को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने ट्रेन में सो रहे यात्रियों के साथ लूटपाट की, जिसमें विरोध करने पर यात्री रमा शंकर पाण्डेय को बदमाशों ने जमकर पीटा।

मारपीट से कई अन्य यात्री भी घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने वहां से गुजर रही वैशाली एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया। वैशाली एक्सप्रेस जैसे ही आउटर पर रुकी, बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी।

वैशाली में सफर कर रहे गोरखपुर के देवी सिंह ने मोर्चा लिया तो बदमाशों ने उन्हें जमकर मारा पीटा। बेखौफ बदमाशों ने उसके बाद लखनऊ-कानपुर पैसेंजर में भी कई यात्रियों के साथ लूटपाट की।

कई यात्रियों को बदमाशों का कहर भुगतना पड़ा और घायल हो गए। पैसेंजर में सफर कर रहे शुक्लागंज उन्नाव निवासी लाला भी लूट का शिकार हुए और घायल हुए है। इस बीच घायलों को जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया।

ट्रेनों के सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर एक के बाद एक तीन ट्रेनों में लूट की घटना की जानकारी पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन फानन में अफसर से लेकर पुलिस कर्मी आउटर के पास लूट प्वाइंट पर जांच करने पंहुचे।

इस बीच आसपास सर्च भी किया, लेकिन तब तक बदमाश पुलिस के दायरे से दूर निकल चुके थे। बदमाशों की तलाश में कई टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिये लगाई गई हैं।

वंही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक श्याम व्रत यादव ने बताया कि तीन ट्रेनों में बदमाशों ने लूटपाट की है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात के पीछे आउटर के आसपास बस्तियों में रहने वाले स्थानीय बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

https://www.sabguru.com/surat-one-arrested-for-rs-50-lakh-jewelry-loot-on-train/

https://www.sabguru.com/jaipur-female-passenger-in-a-train-from-molestation/

https://www.sabguru.com/rats-nibble-marathi-actress-nivedita-sarafs-bag-train/