Home Business कार्बन ने 6,490 रुपए में ‘टाइटेनियम जंबो’ उतारा

कार्बन ने 6,490 रुपए में ‘टाइटेनियम जंबो’ उतारा

0
कार्बन ने 6,490 रुपए में ‘टाइटेनियम जंबो’ उतारा
Karbonn Titanium Jumbo with 4000mAh battery launched in India at Rs 6490
Karbonn Titanium Jumbo with 4000mAh battery launched in India at Rs 6490
Karbonn Titanium Jumbo with 4000mAh battery launched in India at Rs 6490

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने मंगलवार को नया स्मार्टफोन ‘टाइटेनियम जंबो’ 6,490 रुपए में लांच किया। इस डिवाइस में 5 इंच का स्क्रीन है, जो एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तथा 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट और सरल टेलीफोनी अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से ‘टाइटेनियम जंबो’ को लांच किया गया है, जो अपने समकक्षों के लिए एक मजबूत प्रतियोगी है।

इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ‘टाइटेनियम जंबो’ वर्तमान में काले और शैंपैन रंगों में प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।