Home Business माइक्रोमैक्स व वोडाफोन ने 999 रुपए का 4जी स्मार्टफोन उतारा

माइक्रोमैक्स व वोडाफोन ने 999 रुपए का 4जी स्मार्टफोन उतारा

0
माइक्रोमैक्स व वोडाफोन ने 999 रुपए का 4जी स्मार्टफोन उतारा
Micromax and Vodafone launches bharat 2 ultra 4G smartphone at Rs 999
Micromax and Vodafone launches bharat 2 ultra 4G smartphone at Rs 999
Micromax and Vodafone launches bharat 2 ultra 4G smartphone at Rs 999

नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर मंगलवार को सुपरनेट 4जी कनेक्शन के साथ 999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन का नाम ‘भारत-2 अल्ट्रा’ है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत 2,899 रुपए में माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा। इसके बाद ग्राहक को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपए प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा।

खरीदने के 18 महीने बाद ग्राहक को वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद एक बार फिर 18 महीनों बाद ग्राहक को 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

माइक्रोमैक्सस के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि भारत-सीरीज का लक्ष्य पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहक हैं। वोडाफोन के साथ भागीदारों से ग्राहकों को अपने फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।

वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा कि 999 रुपए की कीमत का यह फोन देशभर के लाखों फोन यूजर की स्मार्टफोन की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।