Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कश्मीर : हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5, एलईटी आतंकवादी ढेर - Sabguru News
Home Headlines कश्मीर : हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5, एलईटी आतंकवादी ढेर

कश्मीर : हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5, एलईटी आतंकवादी ढेर

0
कश्मीर : हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5, एलईटी आतंकवादी ढेर
Kashmir : kulgam terror attack death toll rises to five, LeT militant among those dead
Kashmir : kulgam terror attack death toll rises to five, LeT militant among those dead
Kashmir : kulgam terror attack death toll rises to five, LeT militant among those dead

श्रीनगरं कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक हमले में रविवार को एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

कुलगाम जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मीर बाजार इलाके में शनिवार को हुए हमले में एक पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की जान चली गई थी। हमले में साथ ही लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक वांछित आतंकवादी भी मारा गया है।

इससे पहले की खबरों में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत की सूचना मिली थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा थ्क्पु लिस का एक दल एक सड़क दुर्घटना की जांच के लिए गया था, जब कार में सवार आतंकवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एलईटी आतंकवादी फयाज अहमद मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।

अधिकारी के मुताबिक, अहमद अगस्त 2015 में उधमपुर राजमार्ग पर सीमा सुरक्षा बल के एक दस्ते पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था।

अधिकारी ने बताया कि घायल आतंकवादी फरार होने में कामयाब रहा और उसकी तलाश जारी है। अहमद राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वांछित है और उसे पकड़ने पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।