Home Latest news उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा, शिव का जलाभिषेक

उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा, शिव का जलाभिषेक

0
उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा, शिव का जलाभिषेक
उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा
उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा

सबगुरु न्यूज.उदयपुर। मेवाड़ संभाग में सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हर साल की तरह इस बार भी श्रावण शुक्ल पंचमी पर शुक्रवार को उदयपुर में कावड़ यात्रा निकाली गई।

पवित्र प्राचीन गंगोद्भव कुण्ड से निकली इस कावड़ यात्रा का समापन करीब 18 किलोमीटर दूर उदयपुर-झाड़ोल मार्ग पर अरावली की पहाड़ियों में स्थित उबेश्वर जी महादेव मंदिर में हुआ। वहां सहस्त्र धारा से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

उदयपुर में निकली कावड़ यात्रा

गंगोद्भव कुण्ड से प्रारम्भ हुई इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए। कावड़ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़चढ़ कर देखने को मिली। हर-हर भोले के जयकारे गूंजते रहे। यात्रा के शुरू होने से पूर्व कावड़ियों ने पवित्र गंगोद्भव कुंड की पूजा व आरती की।