Home Business Auto Mobile Kawasaki 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी ये बाइक्स

Kawasaki 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी ये बाइक्स

0
Kawasaki 18 दिसंबर को लॉन्च करेगी ये बाइक्स
Kawasaki 18 December launch bikes
Kawasaki 18 December launch bikes
Kawasaki 18 December launch bikes

नई दिल्ली। जापान की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी 18 दिसंबर को अपनी दो नई मोटोक्रॉस बाइक्स KX250 और KX100 को लॉन्च करने जा रही है। यह दोनों बाइक्स सिर्फ ट्रैक यूज के लिए बनी हैं। इन्हें स्ट्रीट के लिए नहीं बनाया गया है। क्योंकि इन मोटोक्रॉस बाइक्स में हैडलाइट, इंडीकेटर और लाइसेंस प्लैट्स नहीं दी गईं। मतलब यह दोनों रोड बाइक्स के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं हैं।

कावासाकी ने यह दोनों बाइक ऑफ रोड राइडिंग के लिए बनाई हैं। इन दोनों बाइक्स को भारत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। अमेरिका में कावासाकी KX100 की कीमत 3.10 लाख रुपए और KX250 की कीमत 5.12 लाख रुपए है। भारत में इसे किस कीमत पर उतारा जाएगा अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Kawasaki  KX250
कावासाकी KX250 में फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, वाटर-कूल्ड इंजन लगा है। 249CC के इस इंजन में ऑफ रोड राइडिंग के लिए काफी हाइ क्वालिटी फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट टायर में 270mm पेटल सिंगल डिस्क और रियर टायर में 240mm पेटल सिंगल डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। एल्यूमीनियम पेरिमीटर वाले फ्रैम में बने इंजन के साथ बाइक का वजन 105kg है।

Kawasaki KX100
कावासाकी KX100 दिखने में एक दम KX250 जैसी ही है। लेकिन इसमें 99CC का छोटा इंजन लगा है। इसमें टू स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड इंजन लगा है। KX100 बाइक का वजन 80kg है जो कि KX250 के मुकाबले हल्की है।