Home Health सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती हैं परेशानी

सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती हैं परेशानी

0
सोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान! वर्ना हो सकती हैं परेशानी
sleping sabguru.com

sleping sabguru.com

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

हमारे सोने का तरीका और हमारा बेड भी कई तरह की अच्छी और बुरी बातों का कारण बन सकता है। वास्तु में बेड पर सोने से लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने पर हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन सभी परेशानियों और बीमारियों के बचने के लिए ध्यान रखें ये 8 नियम।

हल्के में न लेवें गर्मियों मे होने वाली बीमारियों को

सोते समय ध्यान रखें ये बातें (Vastu Tips For Sleeping )

sleping sabguru.com

बेड के बीचों-बीच कोई लैम्प, पंखा या इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए। ऐसे बेड पर सोने वाले का पाचन अधिकतर खराब रहता है।

घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए वरना उस बेड पर सोने वाला हमेशा चिन्ता या तनाव में रहता है।(VIDEO: बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जो पीती है सिगरेट) घड़ी को बेड के बाएं या दाएं ओर ही लगाना चाहिए।

जिस बेड पर आप सोते हैं, उस पर सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादर रखने चाहिए,(VIDEO: ट्रैन पर चढ़ कर ले रहा था सेल्फी लड़के को पड़ा महँगा) ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।

नजरअंदाज नहीं कर सकते आलू के ये फायदे

बेड रूम में मन्दिर या पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।

वास्तु के अनुसार, हमेशा दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर करके सोना चाहिए,(GALLERY: मिलिए दुनिया की 10 सबसे सुन्दर महिलाओं से) ऐसा करने से मनुष्य को गहरी नींद और लम्बी उम्र मिलती है।

ड रूम में हल्के गुलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।जिस बेड पर आप सोते हैं,(VIDEO: खतरनाक सांपो को भी आसानी से खा जाते हैं ये लोग) उस पर सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादर रखने चाहिए, ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।

शरीर में पानी की कमी किडनी की बीमारी का प्रमुख कारण

वास्तु के अनुसार बेडरूम के सामने पैर करके सोना अशुभ होता है।

मोबाइल फ़ोन को अपने पास रखकर न सोये इससे आपको हानि पहोच सकती हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE