Home India City News महिलाएं केवल बच्चों को पैदा करने के लिए हैं : सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु

महिलाएं केवल बच्चों को पैदा करने के लिए हैं : सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु

0
महिलाएं केवल बच्चों को पैदा करने के लिए हैं : सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु
kerala sunni muslim cleric says women only fit to deliver children
kerala sunni muslim cleric says women only fit to deliver children
kerala sunni muslim cleric says women only fit to deliver children

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी  ने केरल के मशहूर सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाएं कभी भी पुरुषों के बराबर नहीं हो सकती हैं क्योंकि वे केवल बच्चों को पैदा करने के लिए हैं।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने केरल के सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु मुसलियार के इस बयान को इस्लाम की छवि खराब करने वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को लेकर जो बयान दिए है, उसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते है।

देश के सभी मुसलमान भाई बहनों से मुसलियार के दिए विचारों का विरोध करने का आग्रह करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अबूबकर मुसलियार ने पूरी तरह से इस्लाम का अध्ययन नहीं किया है। अगर वे सही तरह से इस्लाम का अध्ययन करते तो उन्हें मालूम होता कि इस्लाम में महिलाओं के साथ समान व्यवहार किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सविंधान ने भी महिलाओं को उनके धर्म को लेकर समान अधिकार प्रदान किया है। मुसलमानों को इस तरह के बयानों का विरोध करना चाहिए। ताकि इस्लाम के सच्चे संदेश को पूरे विश्व में फैलाया जा सके।

जानकारी हो कि केरल के मशहूर सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार ने गत शनिवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि लैंगिक समानता की अवधारणा गैर-इस्लामिक है। महिलाएं कभी भी पुरुषों के बराबर नहीं हो सकती हैं क्योंकि वे केवल बच्चों को पैदा करने के लिए हैं।