Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीते दिनों में खींच ले जाता है कोलकाता : लीजा रे - Sabguru News
Home Entertainment बीते दिनों में खींच ले जाता है कोलकाता : लीजा रे

बीते दिनों में खींच ले जाता है कोलकाता : लीजा रे

0
बीते दिनों में खींच ले जाता है कोलकाता : लीजा रे
Kolkata takes me on nostalgia says Lisa Ray
Kolkata takes me on nostalgia says Lisa Ray
Kolkata takes me on nostalgia says Lisa Ray

कोलकाता। कोलकाता में अपना बचपन बिता चुकी भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे दुर्गा पूजा के उमंग को भूल नहीं पाई हैं। कोलकाता के मशहूर श्यामबाजार में लीजा का बचपन बीता है। लीजा के पिता बंगाली हैं और उनकी मां पोलैंड से हैं।

लीजा ने कहा कि हर यात्रा के साथ कोलकाता मुझे बीते दिनों की याद दिलाता है। खासकर तब जब पूरा शहर साल के इस महीने में देवी दुर्गा के स्वागत की तैयारी में जुटा है।

Kolkata takes me on nostalgia says Lisa Ray
Kolkata takes me on nostalgia says Lisa Ray

बॉलीवुड में 43 वर्षीय अभिनेत्री की पहली फिल्म कसूर थी और फिलहाल वह दो हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पास फिलहाल दो हिंदी फिल्में हैं।

अभिनेत्री ने यहां शहर में राडो की हीरा जडि़त महिलाओं के घडिय़ों के संग्रह का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हीरा हमेशा से ही एक लड़की का सबसे अच्छा दोस्त रहा है और यह पश्चिमी तथा पारंपरिक दोनों ही परिधानों के साथ जंचता है। हीरा किसी महिला को हमेशा ही खास का एहसास कराता है।