Home India City News केरल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बारिश में भीगते हुए ली सलामी

केरल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बारिश में भीगते हुए ली सलामी

0
केरल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बारिश में भीगते हुए ली सलामी
Base helped to remove middlemen: Covind
Kovind arrives in Kerala, takes salute amid pouring rain
Kovind arrives in Kerala, takes salute amid pouring rain

तिरुवनंतपुरम। केरल की अपनी पहली यात्रा पर रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हवाईअड्डे पर सलामी ली। इस दौरान बारिश हो रही थी लेकिन उन्होंने बिना छाते के ही खड़े रहना पसंद किया।

भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च सेनानायक सुबह 9.30 बजे के आसपास यहां पहुंचे। कोविंद का स्वागत केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और अन्य नेताओं ने किया।

भारी बारिश के बीच मंच पर सलामी के दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें छाता उपलब्ध कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और शामियाना में मौजूद सभी गणमान्य लोग उन्हें देख रहे थे।

राष्ट्रपति बाद में एक चैरिटी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से राजधानी से 85 किलोमीटर दूर कोल्लम रवाना हो गए। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी के 64वें जन्मदिन का हिस्सा है।