Home Sports Cricket संगकारा ने बनाए सबसे तेज 12,000 टेस्ट रन

संगकारा ने बनाए सबसे तेज 12,000 टेस्ट रन

0
Kumar Sangakkara : Sri Lanka batsman passes 12000 test runs
Kumar Sangakkara : Sri Lanka batsman passes 12000 test runs

वेलिंग्टन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी 224वीं पारी में हासिल की।

संगकारा ने यह मुकाम हासिल करने में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी 23 टेस्ट पारियों से पीछे छोड़ा। तेंदुलकर और पोंटिंग के अलावा जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड भी टेस्ट क्रिकेट में 12,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। संगकारा जारी टेस्ट की पहली पारी में पांच रन बनाते ही चुनिंदा खिलाडियों की सूची में शामिल हो गए।

श्रीलंका के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज 37 वर्षीय संगकारा 58 की औसत से 137 टेस्ट मैचों में 37 शतक लगा चुके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 319 रनों की है। यह पारी उन्होंने 2014 की फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में खेली थी।

संगकारा 2014 में भी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 12 मैचों में 71.09 की औसत से 1,493 रन बनाए। इसमें चार शतक शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गाले में साल 2000 में खेले गए मैच से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में पदापर्ण करने वाले संगकारा सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ भी कम से कम एक बार 150 रनों की पारी खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here