Home Delhi ललिता सुसाइड केस : पुलिस रिमांड में भेजे गए कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर

ललिता सुसाइड केस : पुलिस रिमांड में भेजे गए कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर

0
ललिता सुसाइड केस : पुलिस रिमांड में भेजे गए कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर
Lalita suicide case : national level kabaddi player Rohit Chillar sent to police remand
Lalita suicide case
Lalita suicide case : national level kabaddi player Rohit Chillar sent to police remand

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर को दिल्ली की एक अदालत ने पत्नी ललिता की कथित आत्महत्या के संबंध में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रोहित को एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने पुलिस को कुमार से 25 अक्तूबर तक पूछताछ की अनुमति दी।

बता दें कि ललिता ने आत्महत्या कर अपने सुसाइड नोट में रोहित तथा अपने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

नौसेना में सेवारत आरोपी को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 21 अक्तूबर को मुंबई में गिरफ्तार किया था। कबड्डी खिलाड़ी को रविवार रात दिल्ली लाया गया था।

रोहित के पिता विजय कुमार को 21 अक्तूबर को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जिन्होंने उन्हें चार नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि पुलिस ने उनसे हिरासत में पूछताछ का अनुरोध नहीं किया था।

पुलिस ने बताया कि विजय को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने पश्चिम दिल्ली के नांगलोई थाने में आत्मसमर्पण किया। वह दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक थे और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया था।

https://www.sabguru.com/lalita-suicide-case-national-kabaddi-player-rohit-chillars-father-sent-14-days-jail/

https://www.sabguru.com/indian-kabaddi-team-player-rohit-chillars-wife-commits-suicide/