Home Sports Cricket श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा को भेजा कारण बताओ नोटिस

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा को भेजा कारण बताओ नोटिस

0
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा को भेजा कारण बताओ नोटिस
lasith Malinga issued show cause notice by sri lanka for joining mumbai indians without medical clearance
lasith Malinga issued show cause notice by sri lanka for joining mumbai indians without medical clearance
lasith Malinga issued show cause notice by sri lanka for joining mumbai indians without medical clearance

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बिना इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत गये मलिंगा ने अपनी यात्रा के बारे में श्रीलंका क्रिकेट को सूचित नहीं किया। एनओसी देने से पहले मलिंगा की फिटनेस के मौजूदा स्तर के आकलन की जरूरत थी और बिना एनओसी के वह भारत नहीं जा सकते थे।

गौरतलब है कि फरवरी में एशिया कप टी20 के दौरान से ही मलिंगा और एसएलसी के नये अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है। बोर्ड प्रशासन ने पिछले महीने विश्व टी20 से पहले मलिंगा को कप्तानी छोड़ने को कहा था।

मलिंगा ने हालांकि खिलाड़ी के रूप में विश्व टी20 टीम में जगह बनाई थी लेकिन फिटनेस कारणों से वह इस अहम टूर्नामेंट से भी हट गए थे। इसके बाद श्रीलंका को विश्व टी20 में अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना उतरना पड़ा था और गत चैम्पियन टीम के पहले दौर से ही बाहर होने का यह भी एक अहम कारण रहा।