Home Humor रात के समय मेरी पत्नी ने मेरी जेंबे टटोली फिर…..

रात के समय मेरी पत्नी ने मेरी जेंबे टटोली फिर…..

0
रात के समय मेरी पत्नी ने मेरी जेंबे टटोली फिर…..
I'll just take a thread and check it out.

एक दोस्त तुम्हारे घर में किसका शासन चलता है |

श्याम – अपनी जगह सभी शासन करते है |

दोस्त – वह कैसे ?

श्याम – मेरी पत्नी बच्चों पर शासन करती है | बच्चे नौकरों को डॉंटते है मैं कुत्ते बिल्लियों और चूहों को ड़ॉंटता रहता हूं |

श्याम (रवि से) – जानते हो मेरी पत्नी किसी भी विषय पर घंटे भर बोल सकती है |

रवि – अच्छा |

श्याम – हां, ऐसी पत्नी शायद ही हमने कहीं न देखी |

रवि – पर मेरी पत्नी कुछ और अजीब है |

श्याम – कैसे ?

रवि – वह बिना किसी विषय के ही घंटो तक आराम से बोल सकती है |

एक आदमी ने अपने दोस्त को बताया – रात के समय मेरी पत्नी ने मेरी जेंबे टटोली |

दोस्त ने पूछा – फिर क्या मिला ?

आदमी ने कहा – मेरी प्रेमिका का फोटो |

सुरेश ने महेश को बताया – “वर्मा साहब ! अखबार बिलकूल नहीं मंगाते, लेकिन कबाड़ी को दस किलो रद्दी बेची है |

महेश ने कहा – सब उनके कुत्ते की करतूत है |

मोटू (छोटू से) – ज्यादातर फिल्मों में शादी होने का दृश्य दिखाकर फिल्म खत्म क्यों हो जाती है ?

छोटू – ताकि दर्शकों को शादी के बाद के दुखद दृश्य न देखने पड़ें |

मित्र – तुम्हारा लड़का बड़ा खराब है, गन्दी-गन्दी गालियॉंं बकता है |

लड़के का पिता – अभी उम्र ही क्या है | जरा बड़ा होने दीजिए फिर अच्छी-अच्छी गालियॉं बकने लगेगा |

मां ने बच्चों को इकट्ठा करके कहा – घर में एक सप्ताह के बाद जो सबसे आज्ञाकारी सिद्ध होगा, उसे मेरी ओर से एक सुन्दर उपहार दिया जाएगा |

बच्चों ने अपनी मां की बात का विरोध किया …उनका कहना था कि अन्य सप्ताओं की तरह ही इस बार भी इह इनाम भी पिताजी को ही मिलेगा

मोटू ने छोटू से कहा – मुझे बहुत अफसोस हुआ सुनकर कि तुम्हारी बीवी तुम्हारे रसोइए के साथ भाग गई है |

छोटू बोला – हां, दुख तो मुझे भी हुआ, भला इतना बढ़िया खाना बनाने वाला रसोइया मैं कहां ढ़ूंढ़ पाऊंगा |

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE