Home Business Gadget लांच हुआ वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप जाने इसकी कीमत और फीचर्स

लांच हुआ वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप जाने इसकी कीमत और फीचर्स

0
लांच हुआ वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप जाने इसकी कीमत और फीचर्स
WIRELESS LAPTOP

WIRELESS LAPTOP

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

सबगुरु न्यूज़: लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरण निर्माता कंपनी DELL ने हाल ही में अपना WIRELESS CHARGING LAPTOP लांच किया है DELL ने इसे डेल लैटीट्यूड 7285 के नाम से लांच किया है(जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमाटिक मूवमेंट) इसकी शुरुआती कीमत 1,199.99 डॉलर (करीब 77,300 रुपये) बताई गयी है, जो बिक्री कर लिए कंपनी की युनाइटेड स्टेट की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है डैल द्वारा लांच किया गया यह लैपटॉप दुनिया का ऐसा पहला लैपटॉप है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है|

डैल के इस लैपटॉप में 12-इंच वेरिएंट में इंटल कोर i5-7Y54 प्रोसेसर दिए जाने के साथ इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज (SSD) दी गई है(पुरुष करे शर्म, महिलाओं ने ख़ुद खोद डाले 180 कुएं) वही इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गयी है|

इस लैपटॉप को खरीदने पर वायरलेस चार्जिंग कीबोर्ड और वायरलेस चार्जिंग मैट को इस्तेमाल करने के लिए 549.99 डॉलर (करीब 35,700 रुपये) अतिरिक्त खर्च करने होंगे(VIDEO: करीना कपूर की ड्रेस उतरने से प्राइवेट पार्ट दिखा) यानी यह लैपटॉप आपको कुल मिलाकर 1,749.98 डॉलर (करीब 1,12,450 रुपये) में पड़ेगा|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE