Home Entertainment Bollywood पंजाबी सीखना अभिनय में हमेशा मदगार रहेगा : सैयामी खैर

पंजाबी सीखना अभिनय में हमेशा मदगार रहेगा : सैयामी खैर

0
पंजाबी सीखना अभिनय में हमेशा मदगार रहेगा : सैयामी खैर
Learning Punjabi will always help with my acting : Saiyami Kher
Learning Punjabi will always help with my acting : Saiyami Kher
Learning Punjabi will always help with my acting : Saiyami Kher

मुंबई। अभिनेत्री सैयामी खेर ने पंजाबी सीखनी शुरू कर दी है और उनका मानना है कि यह भाषा सीखना उनके अभिनय करियर के लिए मददगार होगा।

पिछले साल राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ के साथ कॅरियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री ने रोजाना एक घंटा पंजाबी सीखने के लिए एक शिक्षक नियुक्त किया है।

सैयामी ने कहा कि मैं अंग्रेजी, हिंदी और मराठी बोलकर बड़ी हुई हूं और लगभग 10 वर्षो तक जर्मन का भी अध्ययन किया है। दक्षिण में मैंने तेलुगू सीखी।

शबाना (आजमी) मासी को लगा कि मुझे फिल्मों के लिए उर्दू की जरूरत है, इस वजह से मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उनकी मां शौकत कैफी के साथ उर्दू का अध्ययन किया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे फिल्म में पंजाबी लड़की की भूमिका के लिए संपर्क किया गया और मैंने कुछ लाइनें सीखीं। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई।

मुझे लगता है कि पंजाबी जैसी भाषा सीखना अभिनय में हमेशा मददगार रहेगा। वह खासतौर पर अलग संवाद बोलते हुए।

अभिनेत्री को इस महीने के मध्य में 2017 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।