Home Business लेनोवो के ‘टैब 4’ सीरीज के चार नए डिवाइस लॉन्च

लेनोवो के ‘टैब 4’ सीरीज के चार नए डिवाइस लॉन्च

0
लेनोवो के ‘टैब 4’ सीरीज के चार नए डिवाइस लॉन्च
Lenovo launches four new tablets in the Tab 4 series
Lenovo launches four new tablets in the Tab 4 series
Lenovo launches four new tablets in the Tab 4 series

बेंगलुरू। अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए लेनोवो ने सोमवार को ‘टैब 4’ सीरीज के तहत भारतीय बाजार में चार नए डिवाइस उतारे।

‘टैब 4 8’ (12,990 रुपए), ‘टैब 4 8’ (16,990 रुपए) ‘टैब 4 10 प्लस’ – 3 जीबी वेरिएंट (24,990 रुपए) और ‘टैब 4 10 प्लस’- 4 जीबी वेरिएंट (29,990 रुपए) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह डिवाइस फिंगरप्रिंट क्विक लॉग इन फीचर युक्त है जो मल्टीपल यूजर्स के लिए डिवाइस को सुरक्षित रखता है।

लेनोवो इंडिया के निदेशक (विपणन) भास्कार चौधरी ने एक बयान में कहा कि टैब 4 को मल्टीपल यूजर को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है, जो भारतीय परिवारों के लिए प्रासंगिक है।

बयान में कहा गया कि 8 इंच का ‘टैब 4 8’ के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि 10 इंच के ‘टैब 4 10 प्लस’ में 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है। दोनों ही टैब में 1.4 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर प्रोसेसर है।

‘टैब 4 8 प्लस’ और ‘टैब 4 10 प्लस’ में 2.0 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस डिवाइस का बैटरी बैक अप सामान्य इस्तेमाल करने पर 20 घंटे चलने का कंपनी ने दावा किया है।