Home Northeast India Assam पूसी रेलवे मुख्यालय से घुसा तेंदुआ, आरपीएफ अधिकारी समेत 3 घायल

पूसी रेलवे मुख्यालय से घुसा तेंदुआ, आरपीएफ अधिकारी समेत 3 घायल

0
पूसी रेलवे मुख्यालय से घुसा तेंदुआ, आरपीएफ अधिकारी समेत 3 घायल
Leopard reaches in puss Railways headquarters campus
Leopard reaches in puss Railways headquarters campus
Leopard reaches in puss Railways headquarters campus

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के मालीगांव स्थित पूर्वोत्तर सीमा (पूसी) रेलवे के मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की सुबह एक तेंदुआ जा घुसा।

इसी बीच कार्यालय में मौजूद आरपीएफ के अधिकारी समेत तीन लोगों को तेंदुए ने अपने पंजे से हमला कर घायल कर दिया। घायलों की पहचान इंस्पेक्टर मंटू अली, कांस्टेबल विरेंद्र नाथ राभा, खलासी मनोज दास के रूप में की गई है। सभी घायलों को मालीगांव रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्ञात हो कि कार्यालय में तेंदुआ के घुसने की जैसे ही लोगों को जानकारी मिली, सभी कार्यालय से तुरंत बाहर निकल आए। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया। काफी महेनत के बाद भी जब तेंदुआ काबू में नहीं आया तो ट्रेंकुलाइजर के जरिए तेंदुआ को बेहोश कर उसे पकड़ा गया। तेंदुआ के पकड़ने जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।