Home Delhi महिला मुक्केबाज मैरीकॉम डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

महिला मुक्केबाज मैरीकॉम डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

0
महिला मुक्केबाज मैरीकॉम डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
less awareness in sports led to only two olympic medals : Mary Kom
less awareness in sports led to only two olympic medals : Mary Kom
less awareness in sports led to only two olympic medals : Mary Kom

नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैंपियन व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी(एनईएचयू) ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।

राज्यसभा की मनोनीत सदस्य मैरीकॉम के साथ 85 वर्षीय रोज मिलान बैथ्यू को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वह यूपीएससी की पहली महिला चेयरपर्सन हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति एस के श्रीवास्तव ने कहा कि एनईएचयू मैरीकॉम को उनके खेलों में असाधारण प्रदर्शन के लिए डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करती है।

सम्मानित किए जाने के बाद मैरीकॉम ने कहा कि मैं इस सम्मान को हमेशा याद करूंगी और छात्रों से भी अपील करना चाहती हूं कि वह जो भी करें उसमें मजा लें। इसी से वह अपनी परेशानियों से बाहर आ सकेंगे।

मैं इस विश्वविद्यालय में आपको समर्थन करने के लिए आई हूं। मुझे इतना सम्मान और पुरस्कार मेरे जज्बे की वजह से ही मिले हैं।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी ने हालांकि यह भी माना कि देश में लोगों के बीच खेलों को लेकर जागरूकता की भारी कमी है।

उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक में मात्र दो पदकों से मुझे बहुत ही निराशा हुई है और यह इसलिए है क्योंकि देश में लोगों के बीच खेलों को लेकर जानकारी कम है।