Home Latest news उदयपुर के बॉयोलोजिकल पार्क में शेरनी ‘महक’ अस्वस्थ

उदयपुर के बॉयोलोजिकल पार्क में शेरनी ‘महक’ अस्वस्थ

0
उदयपुर के बॉयोलोजिकल पार्क में शेरनी ‘महक’ अस्वस्थ

सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में विगत तीन दिनों से अस्वस्थ चल रही एशियाटिक शेरनी महक का तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है।

उप वन संरक्षक (वन्यजीव) श्रीमती हरिणी वी. ने बताया कि बोर्ड में जयपुर चिड़ियाघर के डॉ. अरविन्द माथुर, जोधपुर बॉयोपार्क के डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ एवं उदयपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.कमरेन्द्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

बोर्ड ने शेरनी महक को ट्रेन्कुलाइज कर आवश्यक नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय नवानिया को भेजा गया है। साथ ही चिकित्सा के दौरान महक को फ्ल्यूड थैरेपी एवं अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई हैं। साथ ही शेरनी को चैबीस घंटे की गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।