Home Breaking बैंकों को बीसीसीआई को भुगतान न करने का निर्देश

बैंकों को बीसीसीआई को भुगतान न करने का निर्देश

0
बैंकों को बीसीसीआई को भुगतान न करने का निर्देश
Lodha panel tells banks to halt BCCI disbursements
Lodha panel tells banks to halt BCCI disbursements
Lodha panel tells banks to halt BCCI disbursements

नई दिल्ली। अपनी सिफारिशों के उल्लघंन से खफा लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का खाता रखने वाले बैंकों को पत्र लिखकर किसी भी राशि का भुगतान न करने को कहा है।

समिति ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा कि समिति को पता चला है कि बीसीसीआई की 30 सितंबर 2016 को हुई आपात कार्यकारी बैठक में कुछ फैसले लिए गए हैं जिसमें विभिन्न सदस्य संघों को काफी बड़ी राशि का वितरण किया गया है।

समिति ने कहा कि आप जानते हैं कि समिति के 31-08-2016 को दिए गए निर्देश के अनुसार रोजर्मरा के सामान्य मामलों के अलावा भविष्य से संबंधित कोई भी फैसले नहीं लिए जा सकते। इस तरह की राशि का भुगतना करना रोजर्मरा का काम नहीं है और वैसे भी इसकी कोई आकस्मिक जरूरत नहीं थी।

भेजे गए पत्र के अनुसार उच्चतम न्यायलय गुरुवार 6-10-2016 को स्थिति रिपोर्ट की सुनवाई करेगी, इसलिए आपको 31-08-2016 के बाद बीसीसीआई द्वारा मंजूर या जारी किए गए किसी भी वित्तीय राशि के वितरण के लिए कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया जाता है। इस निर्देश में किसी भी तरह का उल्लघंन उचित आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा।

यह पत्र बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी को भी भेजा गया है।

https://www.sabguru.com/law-unto-angry-chief-justice-raps-cricket-board-bcci/

 

https://www.sabguru.com/bcci-refuses-to-blinks-in-fight-with-lodha-panel-names-five-members-selection-committee/

 

https://www.sabguru.com/bcci-announces-open-tender-process-ipl-global-broadcast-rights/

https://www.sabguru.com/pay-hike-indian-players-get-rs-15-lakh-per-test/