Home Sirohi Mount Abu माउण्ट आबू में लोहडी मनाई की संक्रांति की खरीद

माउण्ट आबू में लोहडी मनाई की संक्रांति की खरीद

0

1
सिरोही/माउण्ट आबू। संक्रांति के एक दिन पहले मंगलवार को जिले के पंजाबियों ने लोहडी पर्व मनाया। माउण्ट आबू के एम के चैक पर बडे भव्य स्तर पर लोहडी मनाई गई। यहां पर इस दौरान रात को आग जलाकर उसमें तिल के व्यंजनों को भोग लगाया और प्रसाद बांटा। इस आयोजन में आसपास के दुकानदारों के साथ शहर के काफी लोग एकत्रित दिखे।

2
इधर, जिले भर में मकर संक्रांति के चलते लोगों ने बाजार में काफी खरीदारी की। सिरोही समेत सभी जगहों पर पतंगों की बडी-बडी स्टाॅलें लगी थी। इस पर पतंग और मांझा खरीदने के लिए युवकों की भीड उमडी रही। वहीं दान देने के लिए महिलाओं ने भी प्लास्टिक, काॅस्मेटिक, आदि की सामग्री खरीदी। वैसे संक्रांति के इस बार भी 15 जनवरी को होने से लोग कशमश में हैं, लेकिन उगते सूर्य के विशेष महत्व होने से दान-पुण्य का कार्य गुरुवार को होगा तो पतंगबाजी बुधवार को ही की जाएगी।

3

विद्यालयों में अवकाश घोषित
प्रशासन भी इस बार मेहरबान रहा। गुजरात की तर्ज पर पहली बार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसके कारण सरकारी कार्यालय और विद्यालय नहीं खुलेंगे। इससे लोगो ंको पतंग उडाने का दोहरा आनन्द मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here