Home Business हैवमोर अपना आइसक्रीम कारोबार लोट्टे कंफेक्शनरी को बेचेगी

हैवमोर अपना आइसक्रीम कारोबार लोट्टे कंफेक्शनरी को बेचेगी

0
हैवमोर अपना आइसक्रीम कारोबार लोट्टे कंफेक्शनरी को बेचेगी
Lotte Confectionery: Havmor to sell ice cream biz to Lotte for Rs 1,020 crore
Lotte Confectionery: Havmor to sell ice cream biz to Lotte for Rs 1,020 crore
Lotte Confectionery: Havmor to sell ice cream biz to Lotte for Rs 1,020 crore

नई दिल्ली। हैवमोर आइस क्रीम ने गुरुवार को कहा कि वह अपने आइसक्रीम कारोबार को दक्षिण कोरिया की लोट्टे कंफेक्शनरी को 1,020 करोड़ रुपए में बेचने जा रही है।

गुजरात की कंपनी एचआईएल के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कंपनी इस अधिग्रहण के बाद भारतीय आइस क्रीम बाजार में अपना कारोबार शुरू करेगी, जहां 1.3 अरब ग्राहक है।

आइसक्रीम निर्माता ने एक बयान में कहा कि लोट्टे कंफेक्शनरी ने 23 नवंबर को हुई अपनी निदेशक मंडल की बैठक में एचआईएल के 100 फीसदी शेयरों को अधिग्रहण करने का फैसला किया है, जो कि देश के सबसे बड़े आइसक्रीम ब्रांड्स में से एक है।

बयान में कहा गया कि इस सौदे के तहत 100 फीसदी शेयरों की खरीद की जाएगी, जिसकी कीमत 1,020 करोड़ रुपये तय की गई है।

बयान में कहा गया कि हैवमोर गुजरात भर में फैले अपने सिगनेचर रेस्तरां और भोजनालयों के साथ ही कांसैप्ट कैफे ‘हुबर एंड हॉली’ की श्रृंखला का परिचालन जारी रखेगी।