Home India City News गोवा कार्नीवल, गणेश चतुर्थी में तेज संगीत बजाने पर लगा बैन हटा

गोवा कार्नीवल, गणेश चतुर्थी में तेज संगीत बजाने पर लगा बैन हटा

0
गोवा कार्नीवल, गणेश चतुर्थी में तेज संगीत बजाने पर लगा बैन हटा
loud music ban lifted on Goa Carnival, Ganesh Chaturthi
loud music ban lifted on Goa Carnival, Ganesh Chaturthi
loud music ban lifted on Goa Carnival, Ganesh Chaturthi

पणजी। गोवा सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर गणेश चतुर्थी और शनिवार से शुरू होने वाले कार्नीवल समेत कई उत्सवों में तेज संगीत बजाने की छूट दे दी है।

मौजूदा समय में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर गीत संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बहरहाल, राज्य सरकार ने अब इन उत्सवों के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर में गाने बजाने की अनुमति दे दी है।

कार्नीवल, होली, ईस्टर की पूर्व संध्या, गणेश चतुर्थी,  नवरात्र,  भोजगिरी पूर्णिमा,  दीवाली की पूर्व संध्या,  दीवाली, त्रिपुरारी पूर्णिमा, क्रिसमस और नववर्ष पर तेज संगीत बजाने की छ्रट दी गई है। यह छूट ध्वनि प्रदूषण नियमन और नियंत्रण नियम 2000 के तहत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here