Home India City News 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

0
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन
lucknow : central and state employees protest against the retrograde recommendations of the 7th CPC
lucknow : central and state employees protest against the retrograde recommendations of the 7th CPC
lucknow : central and state employees protest against the retrograde recommendations of the 7th CPC

लखनऊ। सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें और लंबित मांगों से गुस्साए प्रदेश के करीब बीस लाख केन्द्रीय और राज्यकर्मी संयुक्त रूप से शुक्रवार को राजधानी के जीपीओ स्थिति गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

केन्द्रीय और राज्य कर्मचारी काला फीता बांधकर पूरे प्रदेश में आम सभाओं का आयोजन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रेलवे, पोस्टल, आयकर सहित राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल थे।

केन्द्र-राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे प्रदर्शन में केन्द्रीय और राज्यकर्मियों की लंबित मांगों की पूर्ति न होने पर आपत्ति दर्ज कराई गई।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है। कर्मचारी नेताओं ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को कर्मचारी विरोधी बताया।

उनका आरोप था कि आयोग की प्रस्तुत रिपोर्ट में निम्न वेतनभोगी कर्मचारियों की उपेक्षा करके जबकि उच्चतर वेतनभोगी अधिकारियों को लाभ पहुंचाया गया है। इस अहितकारी सिफारिशों के खिलाफ हम काला-दिवस के रूप में मना रहे हैं।

कर्मचारी संगठनों ने कहा कि आठ दिसंबर को नई दिल्ली में नेशनल ज्वाइन्ट कॉउन्सिल ऑफ एक्शन की बैठक के उपरांत आंदोलन को और तेजी से एकजुटता के साथ चलाया जाएगा।

डाक विभाग के कर्मचारियों ने राजधानी के जीपीओ स्थित ऑफिस पर प्रदर्शन किया। वहीं, लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने संघ भवन में संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आरके पांडेय की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व समिति के सहसंयोजक जेपी सिंह, वीरेंद्र तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, शिवबरन यादव, अतुल मिश्रा, अविनाश श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, संजीव गुप्ता, राजेश साहू, दिवाकर राय, समेत अनेक कर्मचारी नेताओं ने किया।