Home Breaking लखनऊ : 5,000 मुस्लिम महिलाओं ने अदा की ईद की नमाज

लखनऊ : 5,000 मुस्लिम महिलाओं ने अदा की ईद की नमाज

0
लखनऊ : 5,000 मुस्लिम महिलाओं ने अदा की ईद की नमाज
Lucknow: Muslim women allowed entry for the first time in aishbagh eidgah
Lucknow: Muslim women allowed entry for the first time in aishbagh eidgah
Lucknow: Muslim women allowed entry for the first time in aishbagh eidgah

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पांच हजार मुस्लिम महिलाओं ने ईद की नमाज अदा की। ऐशबाग के तैय्यब हाल में होने वाली नमाज के लिए विशेष इंतजाम थेे।

राशिद फिरंगी महली ने बताया कि मुस्लिम महिलाओं के परदे का लिहाज रखते हुए उनके लिए अलग हॉल में यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परम्परा पुरानी है। लेकिन इस बार खास इंतजाम किए गए थे जिससे संख्या बढ़ाई जा सके।

तैय्यब हाल में अलग से सामियाना का इंतजाम किया गया था। जिसमें महिलाएं वजू कर रही थी। यही नहीं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल का एक दस्ता भी इस हाल के इर्द-गिर्द रहा।

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि ईद की नमाज को देखते हुए ईदगाह और टीले वाली मस्जिद पर नमाजियों की सुरक्षा के लिए 4 एडिशनल एसपी, 10 सीओ, 24 इन्स्पेक्टर, 150 एसआई, 500 कांस्टेबल, 50 महिला पुलिस, 8 कम्पनी पीएसी, एक आरएएफ की बटालियन तैनात की गई थी।

नमाज के दौरान सुरक्षा के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे, 4 ड्रोन कैमरे और घोड़ा पुलिस के साथ मोबाइल वैन भी मौजूद रहीं।