Home Breaking लखनऊ में महिला 30 लाख के नोटों के संग पकड़ी गई, आयकर को सौंपा

लखनऊ में महिला 30 लाख के नोटों के संग पकड़ी गई, आयकर को सौंपा

0
लखनऊ में महिला 30 लाख के नोटों के संग पकड़ी गई, आयकर को सौंपा
Lucknow : Woman held with Rs 29.73 lakh cash in demonetised notes
Lucknow : Woman held with Rs 29.73 lakh cash in demonetised notes
Lucknow : Woman held with Rs 29.73 lakh cash in demonetised notes

लखनऊ। पुलिस ने लखनऊ में एक महिला को 30 लाख रूपये के नोटों के साथ पकड़ा और रात भर थाने पर बैठाए रखने के बाद बुधवार को सुबह आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया।

चौक थाना क्षेत्र में शिया मुस्लिम कालेज के निकट मंगलवार को देर रात एक महिला को संदिग्ध दिखाई पड़ने पर पुलिस ने रोका तो वह जवाब न देकर निकलने का प्रयास करने लगी। जब पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 29.73 लाख रूपए निकले।

इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके भाई को हिरासत में ले लिया और बुधवार को सुबह आयकर विभाग को सूचित करके विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया। इन्सपेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात्रि पहर गश्त कर रहे जवानों ने एक महिला को जाते देखा तो उसे रोककर पूछताछ की।

उसके भाई ने पुलिस वालों से उल्टा सवाल कर दिया। इस पर महिला के बैग की पुलिस जवानों ने तलाशी ली और उसमें एक हजार और पांच सौ के नोटों को देखकर थाने को सूचित किया। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

महिला खुद को अलीगंज निवासी बता रही है और वहीं एक सरकारी अस्पताल में डाक्टर के पद पर होना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों को आयकर विभाग को सौंप दिया है।