Home Madhya Pradesh Guna मध्‍यप्रदेश में 9126 पटवारियों की होगी भर्ती

मध्‍यप्रदेश में 9126 पटवारियों की होगी भर्ती

0
मध्‍यप्रदेश में 9126 पटवारियों की होगी भर्ती
Patwari recruitment in Madhya Pradesh
Patwari recruitment in Madhya Pradesh
Patwari recruitment in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में 9126 पटवारी की भर्ती की जाएगी। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि एक बैच में सभी 9 पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में 3750 पटवारी के प्रशिक्षण की कार्य-योजना एक सप्ताह में बनाकर दें। अभी एक बैच में कुल 1200 पटवारी के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।

गुप्ता ने कहा कि वर्तमान प्रशिक्षण केन्द्रों में अस्थायी संरचना बनाने, अन्य शासकीय भवन देखने अथवा किराये के भवन लेने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य से चर्चा कर केन्द्र में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली।

गुप्ता ने कहा कि दो शिफ्ट में ट्रेनिंग क्लासेस चलाने पर भी विचार किया जाए। पाठ्यक्रम अपडेट करने के लिए कमेटी गठित करें।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व के.के. सिंह, सचिव राजस्व जी.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख राजस्व आयुक्त के.के. खरे और आयुक्त भू-अभिलेख सुहेल अली उपस्थित थे।