Home Breaking मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में 13 लोग जिंदा जले, जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में 13 लोग जिंदा जले, जांच के आदेश

0
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में 13 लोग जिंदा जले, जांच के आदेश
Madhya Pradesh : kerosene tanker blaze burns 13 people alive, guts fair price shop in Chhindwara
Madhya Pradesh : kerosene tanker blaze burns 13 people alive, guts fair price shop in Chhindwara
Madhya Pradesh : kerosene tanker blaze burns 13 people alive, guts fair price shop in Chhindwara

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में शुक्रवार को सामग्री वितरण के दौरान कैरोसिन में आग लग गई, जिसमें 13 लोग जिंदा जल गए और तीन घायल हुए। इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है। जबलपुर के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने बताया कि हर्रई तहसील के बारगी में शुक्रवार दोपहर से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। लोग कतारों में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक आग लग गई।

बामरा ने कहा कि हादसे में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। तीन जख्मी हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी जे.के. जैन ने बताया कि इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया गया है कि बारगी गांव की सहकारी समिति में भवन के भीतर खाद्यान्न और बाहर कैरोसिन का वितरण हो रहा था, तभी अचानक आग लंग गई।

उस मौके पर सहकारी समिति भवन में बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस आग ने कई लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया और हर तरफ भगदड़ मच गई। सहकारी समिति के आसपास सिर्फ ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें सुनाई देने लगीं।

इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन जख्मी हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राज्य के कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि बारगी में हुई दुर्घटना पीड़ादायी है, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी।