Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महानिशा पूजा : दीपावली की रात होगी मां काली की अराधना - Sabguru News
Home India City News महानिशा पूजा : दीपावली की रात होगी मां काली की अराधना

महानिशा पूजा : दीपावली की रात होगी मां काली की अराधना

0
महानिशा पूजा : दीपावली की रात होगी मां काली की अराधना
Mahanisha puja: worship of Kali will be night of Diwali
Mahanisha puja:  worship of Kali will be night of Diwali
Mahanisha puja: worship of Kali will be night of Diwali

रांची। राजधानी में काली पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काली पूजा के लिए आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है।

पंडालों में मां काली की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी है। मालूम हो कि दीपावली की मध्य रात्रि को काली पूजा की जाती है। इससे महानिशा पूजा भी कहा जाता है।


मेन रोड स्थित दुर्गाबाड़ी, काली मंदिर तथा मां काली के अन्य मंदिरों में पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। शहर में अलबर्ट एक्का चौक, कैलाश बाबू स्ट्रीट, टैक्सी स्टैंड, आनंदपुरी हरमू चौक, लालपुर, रॉक गार्डेन के पास मां भवानी क्लब, इंदिरा पैलेस हिनू, कुसई काली पूजा, डोरंडा सहित थरपकना में कई स्थानों पर भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है।


काली पूजा को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिसबलों की नियुक्ति की गयी है। काली पूजा पंडालों के आसपास भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।