Home Rajasthan Ajmer महाराणा प्रताप जयंती पर होंगे 26 से 28 मई तक कई कार्यक्रम

महाराणा प्रताप जयंती पर होंगे 26 से 28 मई तक कई कार्यक्रम

0
महाराणा प्रताप जयंती पर होंगे 26 से 28 मई तक कई कार्यक्रम
Maharana Pratap Jayanti 2017 event be held from May 26 to 28
Maharana Pratap Jayanti 2017 event be held from May 26 to 28
Maharana Pratap Jayanti 2017 event be held from May 26 to 28

अजमेर। महाराणा प्रताप जयंती 26 से 28 मई तक विचार गोष्ठी, पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और जयंती अवसर पर वाहन रैली व कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाई जाएगी।

यह निर्णय शुक्रवार को अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष शिवशंकर हेडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति की बैठक में किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें कवि सम्मेलन की जिम्मेदारी आनन्द सिंह राजावत, नरेन्द्र सिंह, प्रियशील हाड़ा, रमेश शर्मा, डॉ. सुभाष माहेश्वरी को सौंपी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा सोमरत्न आर्य, संजीव नागर, रामकिशन प्रजापति, रविन्द्र जसोरिया, सी.पी. गुप्ता को, वाहन रैली की विजय दिवाकर, देवेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप भार्गव, अरविन्द शर्मा, भगवती बारहठ, रमेश मेघवाल को दिया गया। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी कंवल प्रकाश किशनानी और डॉ. अरविन्द गिरधर को दी गई है।

प्रशासनिक स्तर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त कृष्ण अवतार त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता अनूप ठण्डन, सहायक अभियंता ओम प्रकाश सोलंकी, सहायक लेखाधिकारी महावीर चन्द गंगवाल को कमेटी में रखा गया है।

26 मई को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 27 मई को महाराणा प्रताप स्मारक पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम महाराणा प्रताप के नाम’, 28 मई शाम 5 बजे से ‘चेतक वाहन रैली’, पुष्पांजलि का कार्यक्रम और ‘हुंकार’ कवि सम्मेलन का आयोजन स्मारक पर होगा। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सोमरत्न आर्य, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रासबिहारी गौड़, कंवल प्रकाश किशनानी, विजय दिवाकर, आनन्द सिंह राजावत, रमेश मेघवाल, रामकिशन प्रजापति, प्रियशील हाड़ा, सुभाष माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।