Home India City News महाराष्ट्र सरकार ने ठुकराया अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव

महाराष्ट्र सरकार ने ठुकराया अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव

0
महाराष्ट्र सरकार ने ठुकराया अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव

Maharashtra Government rejected proposal to Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत के बावजूद महाराष्ट्र के प्यासे जिले लातूर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पानी भेजने के प्रस्ताव को महाराष्ट्र ने ठुकरा दिया है। केजरीवाल ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी भेजा था।

केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि लातूर में पानी की काफी दिक्कत है। हम सबको सहायता करनी चाहिए। क्या सभी दिल्लीवासी तैयार हैं, हर दिन कुछ पानी को बचाएं और लातूर के अपने लोगों को भेजें?

लातूर के भाई-बहनों के लिए दिल्ली करीब 10 लाख लीटर पानी 2 महीने के लिए हर रोज देने को तैयार है। यह अलग बात है कि पानी के लिए दिल्ली पड़ोसी राज्यों पर निर्भर हैं। साथ ही आधी से ज्यादा दिल्ली में इस समय पानी की भारी किल्लत चल रही है।

मिली जानकारी के अऩुसार दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र को हर दिन 10लाख लीटर पानी देने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को महाराष्ट्र ने ठुकरा दिया।

महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि लातूर की जरूरत को पूरा करने के लिए राज्य के पास समुचित व्यवस्था है। दिल्ली भाजपा की तरफ से केजरीवाल सरकार की राजनीति बयानबाजी की आलोचना की गई है।