Home Breaking गोविंद पनसारे के हत्यारों की सूचना पर 10 लाख रुपए का इनाम

गोविंद पनसारे के हत्यारों की सूचना पर 10 लाख रुपए का इनाम

0
गोविंद पनसारे के हत्यारों की सूचना पर 10 लाख रुपए का इनाम
Maharashtra govt announces Rs 10 lakh reward for leads on Govind Pansare's killers
Maharashtra govt announces Rs 10 lakh reward for leads on Govind Pansare's killers
Maharashtra govt announces Rs 10 lakh reward for leads on Govind Pansare’s killers

कोल्हापुर। महाराष्ट्र सरकार ने वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पनसारे की हत्या के मामले में वांछित दो लापता बंदूकधारियों के बारे में सूचना देने पर बुधवार को 10 लाख रुपए इनाम राशि की घोषणा की।

कोल्हापुर रेंज के आईजीपी विश्वास नांगरे-पाटिल ने कहा कि विनय पवार और सारंग दिलीप अकोलकर ने 16 फरवरी 2015 की सुबह शहर में पनसारे और उनकी पत्नी पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में घायल हुए पनसारे (81) का 20 फरवरी को निधन हो गया, जबकि उमा इस हमले में बच गईं।

क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

पुलिस ने इनाम की घोषणा के अलावा दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है। दोनों हमलावर हमले के बाद से फरार हैं।

नांगरे-पाटिल ने कहा कि उमा ने दोनों हमलावरों की तस्वीरें पहचान ली हैं। इसके अलावा मामले में एक अन्य प्रमुख आरोपी समीर गायकवाड़ हिरासत में हैं। वह उनसे नियमित संपर्क में था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सांगली का रहने वाला पवार और पुणे जिला के अकोलकर ने कोल्हापुर में एक दुकान से रिवॉल्वर खरीदी थी।

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दोनों के बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

पुलिस ने इससे पहले इस मामले में दक्षिण पंथी समूह सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं गायकवाड़ और वीरेंद्र तावड़े को गिरफ्तार किया था।