Home Tamilnadu Chennai महाराष्ट्र के नायक की विधवा स्वाति महाडिक भारतीय सेना में शामिल

महाराष्ट्र के नायक की विधवा स्वाति महाडिक भारतीय सेना में शामिल

0
महाराष्ट्र के नायक की विधवा स्वाति महाडिक भारतीय सेना में शामिल
Maharashtra hero's widow Swati Mahadik joins Indian Army
Maharashtra hero's widow Swati Mahadik joins Indian Army
Maharashtra hero’s widow Swati Mahadik joins Indian Army

मुंबई/चेन्नई। महाराष्ट्र के नायक कर्नल संतोष महाडिक की विधवा स्वाति महाडिक ने शनिवार को लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुई।

चेन्नई में शनिवार को अपनी परेड पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट स्वाति महाडिक की आंखों में आंसू आ गए, तो उनके परिवार के लोगों और एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने उन्हें सांत्वना दी, उन्हें गले लगाया और उनकी खुशी के आंसू पोछे।

इस समारोह के दौरान उनके दो बच्चे- 12 वर्ष की बेटी कार्तिकेइ, और 7 वर्ष का बेटा स्वराज, उनकी सास कालिंदी घोरपड़े, उनके पिता बबनराव शेडगे और उनकी मां मौजूद थी।

Maharashtra hero's widow Swati Mahadik joins Indian Army
Maharashtra hero’s widow Swati Mahadik joins Indian Army

41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महाडिक नवंबर 2015 में जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास हाजी नाका क्षेत्र के जंगल में आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

अपना बलिदान देकर पैराट्रपर और कॉम्बैट अंडरवाटर डाइवर कर्नल संतोष महाडिक ने कई जिंदगियां बचाई। इन्हें बाद में भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र प्रदान किया गया। महाडिक परिवार पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के पोगारवाडी गांव के निवासी हैं।